Bihar Crime: रोहतास में खौफ़नाक वारदात, बहू ने पति, ससुर और देवर को जहर देकर मौत के घाट उतारा
:एक बहू ने अपने ही पति, ससुर और देवर को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। रोहतास ज़िले के अगरेर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है।यहां पारिवारिक विवाद के चलतेबहू ने पति, ससुर और देवर को जहर देकर मार दिया

Bihar Crime:एक बहू ने अपने ही पति, ससुर और देवर को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। रोहतास ज़िले के अगरेर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। यहां पारिवारिक विवाद के चलते एक बहू ने अपने ही पति, ससुर और देवर को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला धनौती कुमारी ने बीते सोमवार देर रात अपने पति विशाल कुमार चौधरी, ससुर बेचन चौधरी और देवर विकास कुमार को खाना खाने के दौरान जहर दे दिया। मंगलवार को जहां पति और ससुर की मौत हो गई थी, वहीं इलाज के दौरान बुधवार को देवर ने भी दम तोड़ दिया। इस तरह 5 महीने पहले शादी कर ससुराल आई बहू ने महज़ आधे साल में पूरे घर को उजाड़ दिया।
परिजनों के मुताबिक, मृतक ससुर बेचन चौधरी ने मौत से पहले एक चिट्ठी लिखकर छोड़ी थी, जिसमें उसने साफ-साफ अपनी बहू की करतूत का ज़िक्र किया है। यही पत्र अब पुलिस जांच का अहम सबूत बन गया है।
धनौती कुमारी की शादी 29 अप्रैल 2025 को विशाल कुमार चौधरी से हुई थी। शादी के बाद से ही पारिवारिक कलह की ख़बरें आती रही थीं। आरोपी महिला की सास पहले ही नहीं थीं और घर में सिर्फ ससुर, पति और देवर ही रहते थे। दोनों विवाहित ननदें अपने-अपने ससुराल में थीं। घटना की सूचना मिलते ही वे मायके पहुँचीं, जहां पूरे परिवार की मौत से उनकी हालत बदतर है।
मृतक परिवार बक्सर ज़िले के धनसोई थाना क्षेत्र का रहने वाला था और रोज़गार के लिए अगरेर में किराये के मकान में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था।
पुलिस ने मंगलवार को पिता-पुत्र (विशाल और बेचन) के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया था, जबकि बुधवार को विकास का पोस्टमार्टम कराया गया। इस बीच पुलिस ने आरोपी बहू धनौती कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और सनसनी पसरी हुई है। लोग दबी जुबान यह चर्चा कर रहे हैं कि आखिर एक नवविवाहिता ने ऐसा खौफ़नाक क़दम क्यों उठाया।
रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत