LATEST NEWS

Accident In Sasaram: बंगाल से प्रयागराज जा रहे लोगों की बोलेरो पिकअप वैन से टक्कराई, दो कुंभ यात्रियों की मौत, नौ घायल

Accident In Sasaram: राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरैया गांव के पास एक पिकअप वैन ट्रक से टकरा गई। पिकअप वैन में सवार दो कुंभ यात्रियों की मौत हो गई। ...

Kumbh pilgrims
दो कुंभ यात्रियों की मौत- फोटो : Reporter

Accident In Sasaram:  सासाराम में एक भीषण सड़क हादसे में दो कुंभ यात्रियों की मौत हो गई और नौ से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा चेनारी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरैया गांव के पास हुआ, जब एक पिकअप वैन ट्रक से टकरा गई।

मृतकों की पहचान हरिपद सरकार और बंसी मंगल के रूप में हुई है। दोनों पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के बांकाढाह के निवासी थे। वे लोग एक माल ढोने वाले पिकअप वैन में पीछे तिरपाल लगाकर, उसमें बैठकर पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे।

दुर्घटना का कारण ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है, जिसके कारण वैन सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। हरिपद सरकार की मौत तो मौके पर ही हो गई, जबकि बंसी मंडल ने सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में से तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की अधिक भीड़ के कारण भी अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।

रिपोर्ट- रंजन कुमार

Editor's Picks