Bihar News: बिहार के सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने संसद में अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि, मेरे ऊपर 30 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे दलित समझ कर, गरीब समझ कर मारा गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन भी मूकदर्शक बनी रही। सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके ही रिश्तेदार औऱ भतीजे को पकड़ कर जेल में डाल दिया।
सदन में लगाने लगे गुहार
कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि 30 जनवरी को वह अपने आवास खुदरा से आ रहे थे तब बीच रास्ते में जुलूस लेकर पैक्स चुनाव जीते सुनील जा रहे थे। उस समय उनके ड्राइवर ने लोगों से कहा कि मेरा स्कूल है थोड़ा कम हल्ला करिए। सांसद ने बताया कि उनके ड्राइवर के इतना कहते ही लोगों की भीड़ ने उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया। जिसके बाद छोटे भाई आए और वो लोग चले गए।
मेरी हत्या हो सकती है
वहीं इतना में ही सदन में हंगामा होने लगा जिससे कांग्रेस सांसद ने कहा कि वो दलित समाज से आते हैं, उनकी बात सुनी जाए। उन्होंने कहा कि इसके बाद गांव के अपराधी तबके के लोग आकर उनके स्कूल पर हंगामा करने लगे जब वो समझाने पहुंचे तो उनपर पत्थर से हमला हुआ और प्रशासन जो है वो मूकदकर्शक बना रहा। इस मामले में संसद में जोरदार हंगामा हुआ।
सुरक्षा के लिए जोड़े हाथ
पीठासीन ने कहा कि सांसद अपनी बातों को पूरी करें तो उन्होंने कहा कि उनकी क्षेत्र में कभी भी उनकी हत्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि उनका या उनके भाई का कभी भी हत्या किया जा सकता है। उनके परिवार पर भी खतरा है। उन्होंने हाथ जोड़ कर कहा कि मैं विनती करता हूं, मैं एक दलित, मजदूर और गरीब का बच्चा हूं। मेरी सुरक्षा किया जाए। ये अपराधी तबके के लोग कभी भी मेरी हत्या कर सकते हैं और उन्हें दो दिन में जमानत भी मिल जाएगी ऐसे में उनकी सुरक्षा की जाए।