Sasaram police encounter: पुलिस मुठभेड़ में 2 अपराधियों को लगी गोली, शिक्षक के अपहरण से जुड़ा है मामला
Sasaram police encounter: सासाराम के बढ़ैया बाग मोहल्ले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अपराधियों को पैर में गोली लगी। यह पूरा मामला एक शिक्षक के अपहरण से जुड़ा हुआ है।

Sasaram police encounter: सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के बढ़ैया बाग मोहल्ले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, वही मामले में सात अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है। घायल अपराधियों की पहचान कैमूर जिले के बिलोरी गांव निवासी प्रभात कुमार उर्फ सोनू गुप्ता तथा कैमूर जिले के हीं मुजान गांव निवासी सुरेश राम के रूप में हुई है। एनकाउंटर में पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी है। जबकि इंदल राम एवं रामाशीष शर्मा नामक दो अपराधी भी चोटिल हुए हैं।
हथियार व कारतूस के साथ सात अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में अब तक कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देसी कट्टा तथा 15 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधियों को सासाराम नगर थाने में पूछताछ के लिए लाई है और इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। मौके पर डीआईजी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार, डीएसपी वन दिलीप कुमार, डीएसपी टू कुमार वैभव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
शिक्षक के अपहरण से जुड़ा मामला
बता दें कि पूरा मामला जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत कपसियांं मध्य विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक के अपहरण से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि परसथुआं थाना क्षेत्र के रूपी बांध गांव निवासी शिक्षक दिलीप कुमार अपनी बाइक से शुक्रवार की शाम कपसियां मध्य विद्यालय से अपने गांव लौट रहे थे, तभी कुछ अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया। वहीं देर रात अपराधियों द्वारा शिक्षक के मोबाइल से हीं घर पर फोन कर फिरौती की मांग की गई थी।
लावारिस हालत में मिली बाइक
मामले में शिक्षक के चचेरे भाई गिरीश कुमार ने थाने को एक लिखित आवेदन देकर शिक्षक दिलीप कुमार के अपहरण की शिकायत की थी। उन्होंने लिखित आवेदन में 5 लाख रुपए फिरौती की बात कही है। जिसके आलोक में पुलिस ने जांच के दौरान शनिवार को बलथरी के समीप शिक्षक की बाइक को लावारिस हाल में बरामद किया।
अपहृत शिक्षक सकुशल बरामद
वहीं अपहरण के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। तकनीकी जांच में शिक्षक के सासाराम के तकिया बाजार स्थित एक अर्ध निर्मित मकान में अपहरण कर रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। एसडीपीओ टू कुमार वैभव के नेतृत्व में उक्त स्थल पर छापेमारी हुई और तभी अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में प्रभात उर्फ सोनू गुप्ता तथा सुरेश राम के पैर में गोली लग गई तथा अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ हीं घटनास्थल से पुलिस ने अपहृत शिक्षक को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
सासाराम से रंजन सिंह की रिपोर्ट