Bihar News: शेरशाह सूरी मकबरे के तालाब में अचनाक मरीं लाखों की मछलियां, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के सासाराम स्थित ऐतिहासिक शेरशाह सूरी के मकबरा परिसर के तालाब में अचानक लाखों रुपए की मछलियों के मरने से हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले में संवेदक ने पानी में जहर मिलाने की आशंका जताई है।

Sher Shah Suri Tomb
अचानक मरी लाखों की मछलियां - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के सासाराम के नगर थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक शेरशाह सूरी के मकबरा परिसर के तालाब में अचानक लाखों रुपए की मछलियों के मरने से हड़कंप मच गया है। मरी हुई मछलियों से तालाब और आसपास के इलाके में तेज दुर्गंध फैल गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस तालाब में इसी तरह मछलियां मर चुकी हैं। इस बार तालाब में मछली पालन का ठेका लेने वाले संवेदक ने तालाब में जहर डाले जाने की आशंका जताई है।

ठेकेदार को 20 लाख का नुकसान

तालाब में मछली पालन करने वाले मछुआरे ने बताया कि उन्होंने 35 लाख रुपए में इस तालाब का टेंडर लिया था। जिसमें करीब 18 से 20 लाख रुपए की मछलियां मर गई हैं। ऐसे में उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। यह तालाब आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के अधीन आता है जो हर साल इसका टेंडर जारी करता है।

 गंदगी बनी मौत की वजह

संवेदक का कहना है कि पहले इस तालाब में नहर के जरिए ताजा पानी आता था और गंदा पानी बाहर निकल जाता था। लेकिन पिछले कई वर्षों से पानी का इनलेट और आउटलेट सिस्टम पूरी तरह बंद पड़ा है। ऐसे में तालाब में गंदगी जमा हो गई, जिससे भी मछलियों के मरने की आशंका है। ठेकेदार का कहना है कि प्रशासन ने इस सिस्टम को चालू कराने की ओर कोई कदम नहीं उठाया।

जांच की मांग

संवेदक ने आशंका जताई है कि तालाब में जहर डालकर मछलियों को मारा गया है। उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि तालाब की नियमित सफाई और पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और मकबरे की ऐतिहासिक विरासत भी सुरक्षित रह सके।