Bihar Road Accident: थार का कहर, बेकाबू रफ्तार ने 4 को रौंदा, महिला की मौके पर मौत, इलाके में हड़कंप
Bihar Road Accident: एक दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेकाबू थार जीप ने चार लोगों को कुचल डाला। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई..

Bihar Road Accident: एक दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेकाबू थार जीप ने चार लोगों को कुचल डाला। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ पेट्रोल पंप के पास रविवार की दोपहर घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज़ रफ्तार में आ रही थार जीप ने सबसे पहले सड़क किनारे खड़ी एक महिला को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, पुल की रेलिंग पर बैठे तीन युवकों को भी जीप ने रौंद डाला और खुद जाकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उन्हें तत्काल बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाली महिला जमुआ गांव की निवासी थी, जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने भागने की कोशिश कर रहे जीप चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची काराकाट थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि थार जीप तेज़ रफ्तार में नियंत्रण खो बैठती है और कैसे एक के बाद एक चार लोगों को चपेट में लेती है। पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर घटना की पुष्टि और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
स्थानीय लोग प्रशासन से सख़्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देने की मांग कर रहे हैं। एक महिला की मौत और तीन युवाओं की हालत गंभीर होने के चलते इलाके में मातम और गुस्से का माहौल है।
रिपोर्ट- रंजन कुमार