Bihar News : रोहतास में पैतृक गाँव पहुंचा वायू सेना अधिकारी का पार्थिव शरीर, प्रयागराज में अपराधियों ने गोली मारकर की थी हत्या

Bihar News : प्रयागराज में पदस्थापित वायू सेना के चीफ इंजीनियर सतेन्द्र नारायण मिश्र का पार्थिव रोहतास के कोचस प्रखंड के सरेयां पंचायत के हरनाथपुर गांव लाया गया. जहाँ लोगों ने नम आँखों से उनको अंतिम विदाई दी.....पढ़िए आगे

Bihar News : रोहतास में पैतृक गाँव पहुंचा वायू सेना अधिकारी
पार्थिव शरीर पहुंचा रोहतास - फोटो : RANJAN

SASARAM : जिले के कोचस प्रखंड के सरेयां पंचायत के हरनाथपुर गांव में रविवार की अहले सुबह भारतीय वायुसेना के चीफ इंजीनियर सतेन्द्र नारायण मिश्र का पार्थिव शरीर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक अधिकारी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित एयरफोर्स बेस कैंप में पदस्थापित थे। वायुसेना के विशेष वाहन से तिरंगे में लिपटे अधिकारी का शव जब उनके पैतृक गांव लाया गया, तो अंतिम दर्शन के लिए गांव व आसपास के इलाकों से लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर मातमी माहौल में 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' दिया, जिससे पूरा वातावरण गमगीन हो गया। सेना की मातमी धुन बजते ही वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

प्रयागराज में नकाबपोश अपराधियों ने मारी थी गोली 

मृतक के पिता, पूर्व शिक्षक हरि गोविंद मिश्र ने बताया कि सतेन्द्र नारायण मिश्र प्रयागराज के बमरौली एयरफोर्स ऑफिसर्स कॉलोनी के हाई सिक्योरिटी जोन में अपने परिवार के साथ रहते थे। बीते शनिवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मिलिट्री अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

NIHER

वायुसेना ने परिजनों को दिया मदद का भरोसा 

सतेन्द्र नारायण मिश्र की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीत्कार मच गई। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने उनके परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Nsmch

वाराणसी में हुआ अंतिम संस्कार 

रविवार को परिजनों ने वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, सेना के अधिकारी और परिजन मौजूद रहे।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट