SASARAM : जिले के चर्चित मां-बेटी की दोहरी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है। रोहतास जिला के चुटिया थाना के तिउरा कलां गांव में 18 साल की बेटी प्रतिमा जब अपने ही शादीशुदा मौसेरे भाई से शादी करने की जिद पर अड़ गई तो पिता तथा भाई ने मिलकर पहले तो प्रतिमा की हत्या कर दी। प्रतिमा की मां पार्वती देवी ने जब इसका विरोध किया तो बाप-बेटे ने मिलकर पार्वती देवी को भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
रोहतास के एसपी ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि तिउरा कला के रामनाथ राम तथा उसका पुत्र छोटू कुमार ने मिलकर ही पार्वती देवी तथा प्रतिमा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी प्रतिमा अपने गांव के ही अपने मौसेरे भाई सुदामा राम से शादी करना चाहती थी। जबकि सुदामा राम पहले से शादीशुदा था। बेटी प्रतिमा पहले भी कई बार घर से भाग कर सुदामा के पास चली गई थी। जिससे पिता रामनाथ राम काफी परेशान था। वह अपनी बेटी प्रतिमा का विवाह झारखंड में तय कर दिया था। इसके बाद तनाव और बढ़ गया। जब लड़की झारखंड में शादी करने से इनकार कर दी तथा हर हाल में अपने मौसी के लड़का सुदामा राम से ही शादी करने पर अड गई तो अंततः रामनाथ राम अपनी ही बेटी प्रतिमा का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। यह सब देखकर उसकी मां पार्वती देवी जब विरोध करने लगी तो साड़ी के पल्लू से पार्वती देवी जी भी गला दबा दिया गया। इस दौरान संघर्ष भी हुआ, जिसमें रामनाथ राम के चेहरे पर नाखून से नोचने का निशान भी है। इस वारदात में रामनाथ राम का पुत्र छोटू कुमार ने भी मदद की। पहले पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। लेकिन पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि हत्यारे ने इस वारदात को हादसे का रूप देने की कोशिश की तथा गांव में यह अफवाह फैलाई गई की करंट लगने से मां-बेटी की मौत हुई है। लेकिन पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो मामला स्पष्ट हो गया। पिता-पुत्र से जब कराई से पूछताछ की गई तो उसने सभी राज उगल दिए। पुलिस ने मृतक महिलाओं का मोबाइल फोन, मौके पर से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा,कपड़े तथा अन्य सामान बरामद किया है। एफएसएल की टीम से भी जांच कराई जा रही है।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट