Bihar News : रोहतास में जीवित महिला को मतदाता सूची में मृत घोषित करने से मचा बवाल, अधिकारी बोले-दर्ज कराये आपत्ति

SASARAM : बिहार में विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच मतदाता सूची की ड्राफ्ट सूची में गंभीर त्रुटियां सामने आ रही हैं। ताजा मामला रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकराईन गांव का है, जहां एक जीवित महिला को मृत घोषित कर दिया गया है। गांव निवासी गुप्तु सिंह की पत्नी चांदमुनी देवी (60 वर्ष) गृहणी हैं और अब तक करीब 8 से 10 बार मतदान कर चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपने मताधिकार का कई बार प्रयोग कर चुकी हैं। लेकिन ड्राफ्ट मतदाता सूची में निर्वाचन आयोग ने उन्हें गलती से मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि उनका नाम पुनः मतदाता सूची में दर्ज किया जाए। इस मामले में संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि ड्राफ्ट सूची को अंतिम नहीं माना जाता है। अगर किसी भी तरह की त्रुटि सामने आती है तो उस पर दावा-आपत्ति दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि चांदमुनी देवी आपत्ति दर्ज कराती हैं, तो उनकी त्रुटि दूर कर उनका नाम फिर से मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।
बता दें की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान को लेकर बिहार में विपक्ष लगातार हमलावर है। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विपक्ष बिहार में यात्रा कर रहा है और मतदाता सूची में त्रुटियों के कई मामले उजागर कर रहा है। महागठबंधन ने केंद्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया है।
हालांकि, निर्वाचन आयोग का कहना है कि मतदाता सूची की ड्राफ्ट सूची में आने वाली हर त्रुटि को दावा-आपत्ति की प्रक्रिया के तहत ठीक किया जा रहा है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी विसंगतियों को दूर करने के बाद ही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट