Bihar News: बिहार के इस जिले में हुई करोड़ों चोरी, ज्वेलरी शॉप को अपराधियों ने बनाया निशाना, सोने-चांदी के आभूषण उड़ाए
Bihar News: बिहार के रोहतास में करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने ज्वेलरी शॉप को निशाने पर लिया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया है।

Bihar News: बिहार के रोहतास से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ज्वेलरी की दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी अनुसार कोचस बाजार स्थित कंचन ज्वेलर्स में बीती रात भीषण चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने दुकान से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण उड़ा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की चोरी
सूचना मिलते ही सासाराम एसडीपीओ -2 कुमार वैभव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। चोरी से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने महात्मा गांधी चौक पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और टेक्निकल टीम को घटनास्थल पर बुलाया है।
जांच में जुटी पुलिस
दुकान के मालिक सूरत सेठ बताए जा रहे हैं। हालांकि, अब तक उनके द्वारा पुलिस को आधिकारिक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, जिससे चोरी गए आभूषणों की सही कीमत का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। डीएसपी कुमार वैभव ने आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट