तुतला भवानी वॉटरफॉल का होगा कायाकल्प, करोड़ों की लागत से बनेगा पर्यटन हब
Bihar News: कैमूर पहाड़ी की गोद में बसे प्रसिद्ध तुतला भवानी वॉटरफॉल की सूरत अब बदलने जा रही है। ...

Bihar News: कैमूर पहाड़ी की गोद में बसे प्रसिद्ध तुतला भवानी वॉटरफॉल की सूरत अब बदलने जा रही है। बिहार सरकार ने इसके सौंदर्यीकरण और पर्यटक सुविधाओं के विकास की बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया है। इस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे और पूरी योजना इसी वित्तीय वर्ष में लागू होगी। यह जानकारी बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने सासाराम में अपने दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में दी।
मंत्री ने कहा कि तुतला भवानी वॉटरफॉल पहले से ही अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है और यहां नागरिक सुविधाओं का आंशिक विकास भी हुआ है। लेकिन अब इसे बड़े पैमाने पर पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी है। इसके तहत आने वाले दिनों में देवी स्थान और आसपास के इलाके का सौंदर्यीकरण, सड़क व पार्किंग सुविधा, पर्यटक विश्राम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आधारभूत ढांचे का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जल्द ही इस परियोजना का विस्तृत अनुमान (एस्टीमेट) तैयार कर लिया जाएगा और विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही इस मद में राशि का आवंटन भी कर दिया जाएगा।
मानसून के मौसम में यह वॉटरफॉल अपनी पूरी रौनक पर होता है और यहां का मनमोहक दृश्य सैलानियों को आकर्षित करता है। हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन पर्याप्त सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सरकार की इस नई पहल से उम्मीद की जा रही है कि तुतला भवानी वॉटरफॉल न सिर्फ स्थानीय पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा बल्कि इससे स्थानीय रोजगार और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
रिपोर्ट- रंजन कुमार