Bihar Road Accident: रोहतास में मौत की टक्कर, आमने-सामने भिड़ी दो बाइक, दो की मौके पर मौत, दो की हालत नाजुक

Bihar Road Accident:दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ...

Bihar Road Accident
रोहतास में मौत की टक्कर- फोटो : reporter

Bihar Road Accident:रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नासरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को आनन-फानन में सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

हिमांशु कुमार राम, निवासी पहरवा, काराकाट थाना क्षेत्र और रौशन कहार, निवासी मोथा गांव की मौत हो गई है। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, मोथा के भिखारी पासी और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

हादसे के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। उधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग अस्पताल में रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क संकरी होने और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट- रंजन कुमार