सीएम नीतीश के संवाद कार्यक्रम से पहले टिकट के दो दावेदारों के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर हुई हाथापाई

सीएम नीतीश  के संवाद कार्यक्रम से पहले  टिकट के दो दावेदारों

Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां सासाराम में आज सीएम नीतीश कुमार के द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम से पहले ही जदयू के कार्यकर्ताओं का दो गुट आपस में भिड़ गए। 

बताया जाता है विधानसभा क्षेत्र से आए जदयू के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए तथा जमकर धक्का मुक्की हुआ। उसके बाद मंच से लोगों को शांत रहने के लिए कहा गया। इस दौरान जमकर हाथापाई हुई एवं धक्का मुक्की हुआ। 

थोड़ी देर के लिए पूरा कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के आगमन से पहले ही इस तरह की तस्वीर सामने आई है। 

बताया जाता है कि करगहर विधानसभा क्षेत्र के दो नेताओ इस बार टिकट के दावेदार हैं। उन दोनों के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर तनातनी हो गई। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

रिपोर्ट - रंजन कुमार