Bihar News: राजद विधायक का भारी विरोध, ग्रामीणों ने बीच सड़क पर रोककर जमकर काटा बवाल
Bihar News: राजद विधायक का रोहतास में जमकर विरोध हुआ। ग्रामीणों ने बीच सड़क पर विधायक को घेर लिया और सड़क कब तक बनेगी ये सवाल पूछने लगे वहीं विधायक जी को किसी तरह भीड़ से निकाला गया...

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टी अपने अपने स्तर से चुनावी तैयारी में जुटे हैं। विधायक अपने अपने क्षेत्रों का दौरा करने लगे हैं। ऐसे में विधायकों का विरोध भी जमकर हो रहा है। जिन क्षेत्रों में विकास के एक भी काम नहीं हुए हैं वहां विधायक के पहुंचते ही ग्रामीण विरोध करने लग रहे हैं।
राजद विधायक का विरोध
ताजा मामला रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र का है। जहां राजद विधायक विजय कुमार मंडल को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। विधायक क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया।
सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीण
ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में अब तक सड़क नहीं बनी है, जिससे उन्हें आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार विधायक से शिकायत की गई, लेकिन संतोषजनक समाधान नहीं मिला।
विधायक को सुरक्षित लाया गया बाहर
विरोध बढ़ता देख स्थिति तनावपूर्ण हो गई और सुरक्षाकर्मियों की मदद से विधायक को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा। गौरतलब हो कि 6 अक्टूबर के बाद चुनाव का ऐलान होगा। वहीं नवंबर में मतदान और परिणाम आएगा। ऐसे में सभी पार्टी तैयारी में जुटी है।
रोहतास से रंजन की रिपोर्ट