अभी आधी वोटिंग हुई है, लेकिन परिणाम पूरा आ गया, बोले अखिलेश यादव - एक नौजवान को सीएम बनाने के लिए चली बदलाव की हवा
अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार के पहले चरण की वोटिंग में ही चुनाव का फैसला हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता नौजवान को सीएम बनाना चाहती है।
Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां नोखा विधानसभा क्षेत्र के नासरीगंज में राजद के प्रत्याशी पूर्व मंत्री अनिता देवी के चुनाव प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे।
उन्होंने कहा कि बिहार में अभी आधी सीटों पर चुनाव हुआ है। लेकिन परिणाम पूरा आ गया है। पहले चरण में जिस तरह से महागठबंधन की हवा चली है। इसके बाद यह तय हो गया है कि पहले चरण के चुनाव में ही महागठबंधन ने बढ़त बना दी है और इस बार बिहार एक नौजवान को मुख्यमंत्री बनना चाहते है और इसी के लिए बिहार में पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है।
उन्होंने सरकार पर वोट चोरी का भी आरोप लगाया तथा कहा की लालटेन वालों ने सरकार के द्वारा वोट चोरी होने के बावजूद बिहार में बढ़त बना ली है। बता दे की नासरीगंज में उन्होंने अनीता देवी के लिए वोट मांगा।
रिपोर्ट - रंजन कुमार