Bihar Crime: मस्ती में बदमाशी! नर्तकी के साथ डांस करते युवक ने लहराया हथियार, पुलिस हुई सख्त
युवक हाथ में हथियार लिए नर्तकी के साथ ठुमके लगा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि हथियार में 10 रुपये का नोट भी लगाया गया है, जिसे दिखाते हुए वह लोगों के बीच अकड़ दिखा रहा है।

Bihar Crime: रोहतास जिले से कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। बघैला थाना क्षेत्र के नोनियाडीह में एक कार्यक्रम के दौरान युवक का नर्तकी संग डांस करते हुए अवैध हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक हाथ में हथियार लिए नर्तकी के साथ ठुमके लगा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि हथियार में 10 रुपये का नोट भी लगाया गया है, जिसे दिखाते हुए वह लोगों के बीच अकड़ दिखा रहा है। न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मामले के संज्ञान में आते ही रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
अवैध हथियार के खुलेआम प्रदर्शन और डांस का यह वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें समाज और कानून दोनों के लिए खतरनाक हैं। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और आमजन पुलिस से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि अपराधियों के हौसले भी उजागर करती है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से आया और युवक का आपराधिक बैकग्राउंड क्या है।रोहतास पुलिस का कहना है कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत