Bihar News: बिहार के इतने स्कूलों के हेडमास्टर पर सख्त कार्रवाई, वेतन कटौती का आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News: बिहार के 82 स्कूलों के हेडमास्टरों पर सख्त कार्रवाई का आदेश शिक्षा विभाग ने दिया है। इन सभी हेडमास्टरों की सैलरी काटी जाएगी। शिक्षा विभाग ने कहा है कि हेडमास्टरों अनुपस्थित मानते हुए वेतन से कटौती की जाए।

शिक्षक
हेडमास्टरों की कटेगी सैलरी - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के 82 स्कूलों के हेडमास्टर पर सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है। इन सभी स्कूलों के हेडमास्टरों की सैलरी काटी जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई का आदेश दे दिया है। बताया जा रहा है कि इन स्कूलों के हेडमास्टरों ने 16.40 लाख रुपए का हिसाब नहीं दिया है जो अब सरकार इनकी सैलरी से वसूलेगी। 

7 सालों से नहीं दिया है लाखों का हिसाब 

जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत जिले के 82 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पिछले सात सालों से 16 लाख 40 हजार रुपये का हिसाब नहीं दे रहे हैं। योजना के विपत्र (डीसी) जमा कराने को लेकर अंतिम चेतावनी के साथ 8 जनवरी को विशेष कैंप का आयोजन किया गया था, लेकिन इस शिविर में महज छह स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने ही विपत्र जमा कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने सख्त रुख अपनाया है। डीईओ ने निर्देश जारी करते हुए चिन्हित स्कूलों के हेडमास्टरों के वेतन में कटौती का आदेश दिया है।

हेडमास्टरों की कटेगी सैलरी 

उन्होंने डीपीओ स्थापना को निर्देश दिया है कि जब तक संबंधित प्रधानाध्यापक मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना का डीसी विपत्र जमा नहीं करते, तब तक उन्हें अनुपस्थित मानते हुए वेतन से कटौती की जाए और कटौती की गई राशि को कोषागार में जमा कराया जाए। साथ ही इस वेतन कटौती का उल्लेख उनकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज किया जाएगा। 

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, मामला 2017-18 की मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना से जुड़ा है। डीईओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 की मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत प्रत्येक स्कूल को 20-20 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई थी। इसके बावजूद जिले के 82 स्कूलों के प्रधानाध्यापक अब तक इसका हिसाब नहीं दे रहे हैं। वहीं अब लापरवाह हेडमास्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

कार्रवाई की जद में आए ये प्रधानाध्यापक 

जानकारी के अनुसार, बाजपट्टी प्रखंड के चार, बथनाहा के दो, बेलसंड के एक, बोखड़ा के चार, डुमरा के छह, मेजरगंज के दो, नानपुर के सात, परिहार के 13, पुपरी के एक, रीगा के एक, रुन्नीसैदपुर के 30, सोनबरसा के पांच, सुप्पी के एक और सुरसंड के पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इस कार्रवाई की जद में आए हैं। डीईओ ने स्पष्ट किया है कि जिन प्रधानाध्यापकों ने विशेष कैंप में डीसी विपत्र जमा नहीं किया है, उनका वेतन दिन के हिसाब से काटा जाएगा।