Bihar Accident - नवरात्रि का मेला घूमने जा रहे जीजा साली को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौके पर दोनों की मौत
Bihar Accident - जीजा व साली मोटरसाइकिल से मेला घूमने के लिए सीतामढ़ी आ रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार चारपहिया वाहन की चपेट में आने से उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Sitamarhi - खबर सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां सड़क हादसे में जीजा साली की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है।
मेला घूमने के लिए जा रहे थे सीतामढ़ी
जानकारी के अनुसार देर रात जीजा व साली मोटरसाइकिल से मेला घूमने के लिए सीतामढ़ी आ रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार चारपहिया वाहन की चपेट में आने से उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, जब तक स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचते तब तक चारपहिया वाहन लेकर चालक भाग चुका था। इन दोनों को जख्मी हालत में देख स्थानीय लोगों ने उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतक की पहचान शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बेदौल आदम गांव निवासी शंभू सहनी के 20 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार के रूप में हुई है।
वहीं मृतका की पहचान भूतही थाना क्षेत्र के खुशनगरी गांव निवासी नथुनी सहनी की 18 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।