Bihar Election 2025 : सीतामढ़ी में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा में बवाल, रीगा चीनी मिल के हटाए गए कर्मियो ने किया विरोध प्रदर्शन
Bihar Election 2025 : सीतामढ़ी में आयोजित जनसभा में अमित शाह के सामने लोगों ने जमकर विरोध किया. हालाँकि शाह ने उन्हें आश्वासन दिया. जिसके बाद वे शांत हुए........पढ़िए आगे
SITAMARHI : जिले के रीगा में चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रीगा चीनी मिल के हटाए गए कर्मियों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। प्रदर्शकारियों ने अमित शाह के समक्ष पर्चा लेकर खूब हंगामेबाजी किया गया। एक तरफ शाह ने रीगा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने की जैसे ही शुरूआत की।
दर्जनों प्रदर्शनकारी युवा मंच के दूसरी तरफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों की मांग था कि रीगा का चीनी मिल चालू तो हुआ।
परंतु कर्मियों को बिना सूचना के हटा दिया गया। वही मंच से बार-बार प्रदर्शनकारियों को हटाने की बात गृह मंत्री अमित शाह करते रहे। लेकिन वह लोग अड़े रहे। बाद में गृह मंत्री ने बात करने का दिया, जिसके बाद सभा को संबोधन प्रारंभ हुआ।
प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए एसपीजी और मंच से नेताओं को भी उतरना पड़ गया। जिसके बाद सुरक्षा बलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद लोग शांत हुए।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट