Bihar Election 2025 : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया अटैक, कहा पहले अवध से भगाया, अब मगध से भगायेंगे...
Bihar Election 2025 : सीतामढ़ी पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा की बीजेपी को पहले अवध से अब मगध से भगाया जायेगा......पढ़िए आगे
SITAMARHI : जिले के डुमरा हवाई अड्डा मैदान से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी जन सभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की तुम काम कर रहे हो। बीजेपी की एक और टीम आ गई है जो पी टीम के रूप में काम कर रही है। यह सब बी टीम है। इन सब से बचकर रहने की जरूरत है।
अखिलेश यादव के निशाने पर केंद्र की सरकार भी रही। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने अवध से भगाया है आपलोग के सहयोग से मगध से भी भगाया जायेगा। इस बार पूरी तरह से बिहार से भाजपा को भगा दिया जाएगा। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाले लोग अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए हैं। भारत जो कभी नहीं अमेरिका के सामने हारा आज बीजेपी की सरकार ने घुटने टेक दिए है।
वहीँ प•चम्पारण के बेतिया विधानसभा मे आज शाम बेतिया के ऑडिटोरियम मे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय खनन व कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दूबे , लोकसभा सचेतक डाॅक्टर संजय जयसवाल और कई गणमान्य लोगो ने एनडीए के भाजपा नेता व बिहार सरकार की पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणू देवी के पक्ष मे जनसभा किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की आपके कमल पर बटन दबाने से हीं देश में भव्य श्री राम मंदिर बना। धारा.370 हटा, पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। वरना ये आतंकी कश्मीर से बिहार में आ गए रहते। लालू प्रसाद और राहुल गांधी को कहा की ये लोग जगह_जगह आतंकवादी तैयार कर दिए रहते। आज भारत की पूरे विश्व में जय-जयकार है। आतंकवाद अंतिम सांसें ले रहा है। नक्सलवाद मिटने के कगार पर है। कुछ लोग ये भ्रम फैला रहे हैं कि जीविका दीदियों के खाते में दिए गए दस हजार रुपए वापस ले लिए जाएंगे। तो सुन लो तेजस्वी यादव ये तुम लोग हो जो लोगों को नौकरी के नाम पर उनकी जमीनें ले लिए हो। यहां मोदी जी किसानों के खाते में सीधे पैसा डालते है,घर बनाने के लिए पैसा खाते में डालते हैं। वो पैसे वापस नहीं लेते हैं।
कहा की पहले जब आपलोगो को सरकारें होती थी। तब केंद्र से भेजे गए एक रुपए में पचासी पैसे तुम्हारे दलाल खा जाते थे। तेजस्वी यादव द्वारा हर घर में सरकारी नौकरी देने के वादे पर लोगों से हाथ उठवाकर पूछा क्या ये संभव है। लोगों ने जवाब दिया नहीं, ये संभव नहीं है। तेजस्वी यादव से पूछा इसके लिए ये तो बता दो 12 लाख करोड़ रुपए कहा से लाओगे। लोगों से कहा कि लक्ष्मीजी कमला के फूल पर आती हैं ना कि लालटेन और पंजे पर। आपलोग अपने प्रत्याशी के जगह पर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को देखिए। कई बिचौलिए आपके पास आयेंगे और कहेंगे कि में आपके जाति से हूं। आप मुझे वोट दीजिए। ये सब आपलोगों को भाजपा के हराने के लिए इस तरह का प्रोपगेंडा करेंगे।
सीतामढ़ी से अविनाश और बेतिया से आशीष की रिपोर्ट