Bihar Crime News : सीतामढ़ी में भतीजे ने आपसी विवाद में चाचा को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bihar Crime News : सीतामढ़ी में आपसी विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.......पढ़िए आगे

SITAMARHI : शहर में कोट बाजार में आपसी विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जख्मी की पहचान कोट बाजार निवासी गुलजार प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो वर्षों से किसी बात को लेकर दोनों परिवार के लोगों के बीच विवाद चल रहा था। जिसकी शिकायत जख्मी के परिवार के द्वारा पूर्व में की जा चुकी है। आज अचानक सुनील कुमार अपने घर बैठे थे। तभी आदर्श कुमार के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी के परिवार के द्वारा बताया गया कि दो वर्ष पूर्व उनके घर में जाकर उन सभी के द्वारा मारपीट किया गया था।
इस मामले में हमलोगों का केश न्यायालय में चल रहा है। उस समय से उन सभी के द्वारा धमकी दिया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई। वही उक्त मामले को लेकर सदर डीएसपी 1 राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है।
घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को चिन्हित कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट