Bihar News:सीतामढ़ी से चला सियासी तीर, गिरिराज का गरजता बयान, 'अब SIR की नहीं, सनातन की बनेगी सरकार, जब देश ने सोनिया जी को स्वीकार किया, तो तेजस्वी की पत्नी भी इस देश की बेटी हैं, धर्म छुपाने की जरुरत क्या है

Bihar News:सीतामढ़ी की पावन भूमि, जहां माता जानकी का आशीर्वाद समाया हुआ है, वहाँ इस बार राजनीति की आग भी उतनी ही तेज़ भड़की। ...

Giriraj s roaring statement
गिरिराज का गरजता बयान- फोटो : reporter

Bihar News:सीतामढ़ी की पावन भूमि, जहां माता जानकी का आशीर्वाद समाया हुआ है, वहाँ इस बार राजनीति की आग भी उतनी ही तेज़ भड़की। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न केवल सीता मंदिर निर्माण के शिलान्यास हेतु आमंत्रण दिया, बल्कि मंच से विपक्ष पर तीखे और तल्ख़ तीर भी छोड़े।

8 अगस्त को प्रस्तावित मंदिर निर्माण कार्यक्रम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में न्योता देते हुए गिरिराज सिंह ने राजनीतिक मैदान को भी गरमा दिया। उन्होंने कहा, "जिस भूमि ने माता सीता को जन्म दिया, वहाँ अब भव्य मंदिर का निर्माण होगा, जो वर्षों से उपेक्षित रहा।"

गिरिराज सिंह का भाषण महज़ आमंत्रण नहीं, बल्कि विपक्ष के लिए सियासी आगाह था। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निजी प्रहार करते हुए कहा कि कल उनकी झूठ की बुनियाद सबके सामने बेनक़ाब हो गई। अपनी पत्नी के नाम और पहचान को छिपाने की क्या जरूरत थी? अगर वो ईसाई थीं, तो इसमें क्या बुराई थी? भारत तो सबको स्वीकार करता है।यहां तक कि उन्होंने सोनिया गांधी का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि जब देश ने सोनिया जी को स्वीकार किया, तो तेजस्वी की पत्नी भी इस देश की बेटी हैं।

गिरिराज का निशाना महज़ व्यक्तिगत नहीं था, उन्होंने एक नया राजनीतिक समीकरण भी खींचा "SIR"। उन्होंने कहा कि आज राजनीति SIR के नाम पर चल रही है S से सोनिया, I से इमरान (या इशारा), और R से राहुल।" उन्होंने राहुल गांधी को 'बॉस' कहते हुए उन्हें भी आड़े हाथों लिया और कहा, "अब आतंकवादियों की सरकार नहीं बनने दी जाएगी।

उन्होंने विपक्ष पर बांग्लादेशी घुसपैठियों और फर्जी वोट के मुद्दे पर हंगामा करने का आरोप लगाया और कहा कि एनडीए सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति और राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूती दी है, जिसे पहले की कांग्रेस सरकारों ने कमज़ोर किया था।

सीता मंदिर के संदर्भ में उन्होंने यूपीए पर प्रहार करते हुए कहा, "जिन्होंने रामसेतु तक को नकारा, वे भला जानकी के मंदिर को क्या महत्व देंगे? आज मोदी सरकार माता सीता की महिमा को विश्वपटल पर स्थापित करने में लगी है।"

अविनाश कुमार की रिपोर्ट