Sitamarhi News: सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में डॉक्टर के मौजूद न होने पर लोगों ने जमकर काटा बवाल, डीएम के पास पहुंची शिकायत

Sitamarhi News: सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में डॉक्टर के मौजूद न होने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। एक घंटे बाद दूसरे डॉक्टर के द्वारा मरीज का इलाज किए जाने के बाद लोग शांत हुए।

 सीतामढ़ी सदर अस्पताल
सदर अस्पताल में लोगों का हंगामा- फोटो : Reporter

Sitamarhi News:  सीतामढ़ी सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में डॉक्टर के मौजूद न होने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। एक घंटे बाद दूसरे डॉक्टर के द्वारा मरीज का इलाज किए जाने के बाद लोग शांत हुए। बताया जाता है कि आपातकालीन कक्ष में जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी, उनकी मां का निधन हो गया था, जिसके चलते वे सूचना देकर चले गए थे। लेकिन विभाग ने दूसरे डॉक्टर को तैनात करने के बजाय आपातकालीन कक्ष को खाली छोड़ दिया था।

जानकारी के अनुसार, डुमरा में होमगार्ड भर्ती के लिए जज्बा एकेडमी द्वारा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रविवार को अभ्यास के दौरान एक बच्चे द्वारा फेंका गया 30 किलो का गोला प्रशिक्षक चंदन मिश्रा के सीने पर जा लगा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशिक्षण कर रहे अन्य अभ्यर्थियों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया।

 जहां डॉक्टर के मौजूद न होने पर अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए। स्थिति को देखते हुए जीएनएम सहित अन्य कर्मचारी वहां से चले गए। जिलाधिकारी की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दूसरे डॉक्टर, डॉ. राजीव कुमार को भेजा। उन्होंने घायल का इलाज किया।

रिपोर्ट- अविनाश कुमार