Janki mandir: अब सीता के नाम गूंजेगी वाणी, ‘राम आएंगे…’ से देशभर में छाने वाली स्वाति मिश्रा अब पुनैराधाम में गाएंगी भक्ति की नई स्वर-गाथा

Janki mandir: संगीत की दुनिया में अपनी मधुर आवाज से एक गहरी छाप छोड़ने वाली बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं।....

 Sita temple
स्वाति मिश्रा अब पुनैराधाम में गाएंगी भक्ति की नई स्वर-गाथा- फोटो : social Media

Janki  mandir: बिहार के सीतामढ़ी में 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में माता सीता के भव्य मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन समारोह की तैयारियाँ चल रही हैं। वहीं संगीत की दुनिया में अपनी मधुर आवाज़ से एक गहरी छाप छोड़ने वाली बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के समय उनका गाया गीत “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” करोड़ों दिलों में उतर गया था। अब स्वाति एक नए आध्यात्मिक अध्याय की ओर बढ़ रही हैं,  माता सीता के पुनैराधाम मंदिर में होने वाले शिलान्यास के अवसर पर वह एक नया भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगी।

स्वाति ने बताया कि इस गीत की रिकॉर्डिंग मुंबई में चल रही है। यह गीत पूरी तरह से माता सीता को समर्पित होगा और मंदिर शिलान्यास के मौके पर लोगों को पहली बार सुनने को मिलेगा। उन्होंने कहा, "मैं वहां खुद मौजूद रहूंगी, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। 

स्वाति ने अपने प्रशंसकों को यह भी बताया कि उनके कई और प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। “पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएंगे” जैसे लोकप्रिय भजन का सेकंड पार्ट भी जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा।

राम की आराधना से शुरू हुआ ये संगीत-यात्रा अब सीता की भक्ति से होती हुई पुनैराधाम तक पहुंच चुकी है। और ये कहना ग़लत न होगा  स्वाति मिश्रा अब न केवल एक गायिका हैं, बल्कि नए युग की आध्यात्मिक आवाज़ बन चुकी हैं।

बता दें बिहार के सीतामढ़ी में स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में प्रस्तावित सीता मंदिर का 8 अगस्त को शिलान्यास किया जाएगा। मंदिर निर्माण और क्षेत्र के विकास के लिए एक विस्तृत योजना को नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 882.87 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का शिलान्यास 8 अगस्त महीने में किया जाएगा। इसके लिए सभी वरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

मुख्य सचिव को पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति का चेयरमैन बनाया गया। उनकी देखरेख में ही इस मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस ट्रस्ट में कुल 9 सदस्य हैं, जिनमें राज्य के विभिन्न विभागों के सचिव के साथ ही डीएम, डीडीसी और पुनौरा धाम मठ के महंत शामिल हैं। राज्य के विकास आयुक्त को इस न्यास समिति का उपाध्यक्ष और डीडीसी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।नीतीश सरकार ने पिछले साल नवंबर महीने में भी पुनौरा धाम में विकास कार्य के लिए 120 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। यह बजट क्षेत्र में पर्यटक सुविधाएं और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भूमि अदिग्रहण करने को लेकर स्वीकृत हुआ था। इसके तहत 50 एकड़ से ज्यादा की भूमि को अधिग्रहित किया जाना था।