BIHAR NEWS - होली में छुट्टी लेकर घर लौट रहे एसएसबी जवान की मिली लाश, लोगों ने विक्षिप्त समझ मरने के लिए छोड़ दिया

BIHAR NEWS - होली में छुट्टी लेकर घर जाने के लिए निकले SSB जवान का शव बरामद किया गया है। घर नहीं पहुंचने के कारण जवान की पत्नी ने कैंप में सूचित किया था। जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। वहीं लोगों ने विक्षिप्त मानकर उसकी मदद नहीं की।

BIHAR NEWS - होली में छुट्टी लेकर घर लौट रहे एसएसबी जवान की

SITAMADHI - खबर सीतामढ़ी से जुड़ी है, जहां एसएसबी जवान का शव रेलवे ट्रैक के किनारे से संदिग्ध परिस्थतियों में बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन से गिर गया था। जिसके बाद वह चोटिल हो गया। वहीं लोगों ने उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति समझकर किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।  समय पर मदद नहीं मिलने के कारण जवान की मौत हो गई। आज जब जवान का शव बरामद किया गया तो इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना, मेहसौल थाना और रेलवे जीआरपी थाना की टीमें मौके पर पहुंच गईं। 

छुट्टी में घर जा रहा था

बताया जा रहा है कि मृतक एसएसबी जवान पांडुरंग रेडी, जो महाराष्ट्र के अहमद नगर का रहने वाला था, 51वीं बटालियन में तैनात था। वह 5 मार्च को छुट्टी लेकर अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे। जब घरवालों ने एसएसबी कैंप में फोन कर उनके बारे में जानकारी ली, तो पता चला कि वह घर नहीं पहुंचे हैं। मृतक की पत्नी ने भी एसएसबी कैंप में फोन कर बताया कि उनके पति ने आखिरी बार फोन पर कहा था कि वह कहीं गिरे पड़े हैं, जिसके बाद उनका फोन बंद हो गया। इसके बाद एसएसबी के जवान उनकी तलाश में जुट गए थे। आज जब उनका शव मिला, तो हड़कंप मच गया।

शुरुआत में शव को लावारिस समझा गया, लेकिन इसी दौरान वहां से गुजर रहे एसएसबी के एक जवान ने उसे पहचाना और सूचना दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, जवान को पिछले दो दिनों से इलाके में घूमते हुए देखा जा रहा था। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति समझकर किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। 

Nsmch

बताया जा रहा है घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर एसएसबी कैंप स्थित है।  फिलहाल, जीआरपी थाना की देखरेख में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।