Bihar Crime News : सीएसपी संचालक से रूपये छीन कर भाग रहे अपराधी ने की फायरिंग, मजदूर को लगी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से रूपये छीन कर भाग रहे अपराधी ने फायरिंग कर दी. जिससे एक मजदूर को गोली लग गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : सीएसपी संचालक से रूपये छीन कर भाग रहे अपर
सीएसपी संचालक से लूट - फोटो : AVINASH

SITAMARHI : सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से एक बार फिर लुट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना बथनाहा थाना क्षेत्र पंथपाकर  चौक की बताई जा रही है। जहां बथनाहा ब्लॉक के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी का संचालन करते है। संचालक पैसा लेकर जाने के क्रम में अपाचे बाइक सवार  तीन की संख्या में आए ज्ञात अपराधी द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। वही लुट की राशि लेकर भागने के क्रम में राहगीर के द्वारा उक्त लुट की राशि को छीनने के क्रम में गोली मार जख्मी कर दिया गया है। 

जख्मी की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा पश्चिमी रामपुर वार्ड न 15 निवासी राम जनम राय के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है। जो कि स्थानीय चिमनी में मजदूरी का काम करता है। उक्त मामले में एसडीपीओ सदर 2 आशीष आनंद ने बताया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक से 290000 की राशि की लुट हुई है जिसमें राशि के साथ एक लैपटॉप की भी लूट की बात भी सामने आई है। 

लुट के दौरान  राशि लेकर भागने के क्रम में राह चल रहे एक ग्रामीण के द्वारा उस झोले को छीनने के क्रम में गोली लगी है। जिसका इलाज शहर के नवजीवन हॉस्पिटल में चल रहा है। मरीज अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है। वही उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा एनएच को जाम कर दिया गया। जिसको लेकर एसपी अमित रंजन के साथ डीएसपी सदर 1st  रामकृष्ण समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच घटना को लेकर जांच में जुट गए। वही अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट 

Editor's Picks