bihar homegurard - होमगार्ड जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, थाना परिसर के गार्ड रुम की घटना

bihar homegurard - बिहार में होमगार्ड के जवान ने पुलिस थाना परिसर में बने बैरक में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कमरे में उसके शव को देखने के बाद हड़कंप मच गया

bihar homegurard - होमगार्ड जवान ने सर्विस रायफल से खुद को ग

Siwan - खबर बिहार से सिवान जिले के असाव थाना क्षेत्र से जुड़ी है. जहां होमगार्ड जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान ने आत्महत्या के लिए अपनी सर्विस रायफल का इस्तेमाल किया। मृतक होमगार्ड जवान की पहचान राजकुमार गोंड निवासी दरौली थाना क्षेत्र के रूप में की गई है।

नहीं गए ड्यूटी पर

जानकारी के अनुसार जिले के असाव थाना में तैनात राजकुमार गोंड कल किसी कारण ड्यूटी पर नहीं गए थे। वो रात में गार्ड रूम में अकेले सो रहे थे, तभी, अचानक रात में उन्होंने अपने ही सर्विस बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाना में मौजूद स्टाफ को घटना का पता तब चला, जब बिस्तर पर मृतक राजकुमार गोंड का शव देखा।

पुलिस ने परिवार को दी खबर

वरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई और राजकुमार गोंड (मृतक) को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

जांच से पहले पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर मैरवा सदर-2 की एसडीपीओ गौरी कुमारी दल-बल के साथ असाव थाना पहुंचीं और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए. परिजनों का कहना था कि पोस्टमार्टम से पहले घटना की जांच हो, उसके बाद हम शव को पोस्टमार्टम के लिए जानें देंगे।