Bihar Crime News : सिवान में फार्च्यूनर पर सवार लोगों से हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटे 4.50 लाख रूपये, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

SIWAN : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में दरौंदा थाना क्षेत्र स्थित रानीबाड़ी बाजार के पास बाइक सवार बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बदमाशों ने एक फार्च्यूनर गाड़ी को निशाना बनाते हुए उसमें सवार लोगों से 4 लाख 49 हजार रुपये नकद और एक सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर दरौंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वहीं, पीड़ित ने बताया कि वे लोग सिवान शहर सामान खरीदने जा रहे थे। तभी रानीबाड़ी के पास अचानक दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोका और हथियार दिखाकर लूटपाट कर फरार हो गए।
घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट