LATEST NEWS

BIHAR NEWS - सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच हुआ पथराव, हालात संभालने के लिए पुलिस फोर्स ने संभाला मोर्चा

BIHAR NEWS - सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव शुरू हो गया। इस दौरान सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव में मोर्चा संभाल लिया। फिलहाल, स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

BIHAR NEWS - सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच हुआ पथराव, हालात संभालने के लिए पुलिस फोर्स ने संभाला मोर्चा

SIWAN - बिहार सीवान जिले के गंगौली गांव में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच गंभीर झड़प हो गई। बताया जा रहा की झड़प तब शुरू हुई जब गाँव के एक युवक के द्वारा की गई पोस्ट पर वहीं दूसरे पक्ष ने आपत्तिजनक टिप्पणी की , जिसके बाद ये मामला विवाद मे हिंसक रूप की और ले लिया।

वहीं इस घटना में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई और पथराव भी शुरू हो गया । वहीं हालात की गंभीरता को देखते हुए 112 डायल की टीम ने आंदर थानाध्यक्ष को सूचना दिया गया । जिस पर आन्दर थाना अध्यक्ष पप्पन कुमार भारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए । हालात को काबू करने के लिए सिवान के अन्य थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया लिया गया।

तनाव को कम करने के लिए उस इलाके की स्थानीय शांति समिति के सदस्यों को सूचना दे कर बुलाया गया है। वहीं वरिष्ठ अधिकारी दोनों समुदायों के बीच बातचीत के माध्यम से मामले को सुलझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। झड़प में घायल हुए लोगों को निजी अस्पतालों और जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं आन्दर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया की फिलहाल अभी हालात काबू में है और क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है गया है। वही पुलिस लगातार गश्त कर रही है और स्थिति पर पैनी नजर रखी हुई है।

सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट

Editor's Picks