PURNEA : 53 वीं नेशनल सीनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज पूर्णिया के रमेश विजयालक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में पंजाब और दिल्ली के बीच खेला गया। इससे पहले सेमीफाइनल का पहला मुकाबला बिहार और दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने 29 -24 से जीत दर्ज की। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पंजाब और हरियाणा के बीच हुआ। पंजाब ने 22 और हरियाणा ने 14 गोल किए। इस तरह पंजाब और दिल्ली की टीम फाइनल में पहुँची।
फाइनल मुकाबला में दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले अटेकिंग लिया। दिल्ली और पंजाब के बीच पहले हाफ में काटे का मुकाबला रहा। पंजाब में 40 गोल दागे गए जबकि दिल्ली द्वारा 26 गोल किया गया। इस तरह 14 गोल से पंजाब ने जीत हासिल की। पंजाब टीम के कप्तान मनदीप कौर ने बताया कि पूरी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और एक तरफ़ा जीत हुई है।
बता दें की क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 8 टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबलों के बाद 4 टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पूरी प्रतियोगिता में दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए स्टेडियम में हजारों खेल प्रेमी पहुंचे थे।
पूर्णिया से अमित की रिपोर्ट