पहले बिजली का झटका दिया, फिर जलाकर मार डाला, शादी के आठ महीने बाद नवविवाहिता की हत्या, चिता से अधजली शव जब्त

सुपौल जिले के सदर प्रखंड से दहेज हत्या का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता को पहले करंट लगाया गया और फिर जलाकर उसकी हत्या कर दी गई।

पहले बिजली का झटका दिया,  फिर जलाकर मार डाला, शादी के आठ मही

Supaul - सुपौल सदर प्रखंड के हरदी पश्चिमी वार्ड-8 में नवविवाहिता पार्वती देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने के बाद मामले को दबाने के लिए गुपचुप तरीके से दाह संस्कार शुरू कर दिया था। इसी बीच सूचना मिलने पर मृतका के मामा पुलिस बल के साथ श्मशान घाट पहुंचे और चिता से पार्वती के आधे जले शव को बाहर निकलवाया। 

ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

सहरसा जिले के चैनपुर निवासी मृतका के पिता गणेश साह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 11 मई को अपनी पुत्री पार्वती की शादी मनीष साह से की थी। शादी के समय ढाई लाख नकद और जेवरात दिए गए थे, लेकिन कुछ ही दिनों बाद ससुराल वालों ने मोटरसाइकिल और अतिरिक्त नकदी के लिए पार्वती को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को पहले बिजली का करंट देकर अधमरा किया गया और फिर आग लगाकर उसकी जान ले ली गई। 

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पुलिस ने आधे जले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा, जहां से गंभीर स्थिति (शव की जांच के संदर्भ में) को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्रा