Bihar Liquor Ban: बिहार के शराब तस्करों का दिमाग कमप्यूटर से भी तेज! 367 पेटी विदेशी शराब को छुपाने का लगाया ऐसा जुगाड़, पुलिस भी हो हई हैरान

Bihar Liquor Ban: बिहार के सुपौल जिले में मद्यनिषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्याज लदे ट्रक से 367 पेटी विदेशी शराब जब्त की। दो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार।

 Bihar liquor
Bihar liquor- फोटो : social media

Bihar Liquor Ban: बिहार के सुपौल जिले में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला नहीं थम रहा। मद्यनिषेध विभाग ने बुधवार रात को लौकहा थाना क्षेत्र के अमहा गांव के पास एक प्याज लदे ट्रक से 367 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और मौके से दो तस्कर गिरफ्तार भी किए गए हैं।

कैसे हुआ खुलासा?

गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध विभाग ने प्याज लदे ट्रक की तलाशी ली। पहली नजर में सब सामान्य लग रहा था, लेकिन जब प्याज की बोरियों को हटाकर देखा गया तो नीचे विदेशी शराब की 367 पेटियां मिलीं। अनुमान है कि कुल 3300 लीटर शराब इस ट्रक में छुपाकर ले जाई जा रही थी।

तस्कर कैसे करते हैं तस्करी?

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन तस्कर आए दिन नए तरीके अपनाकर शराब की खेप एक जिले से दूसरे जिले में पहुंचा रहे हैं। बिहार में शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए दूध के टैंकर,एंबुलेंस,फल या सब्जी लदे ट्रक, और अब प्याज की बोरियों का इस्तेमाल करने लगे हैं। इस बार भी प्याज की आड़ में शराब की भारी मात्रा राज्य में खपाने की योजना थी।

दो गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक और उसका सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, दो अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने की कोशिश कि जा रही है। पुलिस पता लगाना चाहती है कि शराब की तस्करी कैसे कर रहे थे।पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क में अन्य जिलों और राज्यों के लोग भी शामिल हो सकते हैं।

पुलिस और मद्यनिषेध विभाग की कार्रवाई

मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए हमारी टीम लगातार निगरानी रख रही है। ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व में भी बिहार के कई जिलों में दूध के टैंकरों, एंबुलेंस, और कूरियर बॉक्स में शराब पकड़ी गई है। लेकिन प्याज के बोरों में छुपाकर शराब ले जाने का मामला चौंकाने वाला है।