Bihar Teacher news - बीपीएससी शिक्षिका ने कोसी बैराज से नदी में लगाई छलांग, 24 घंटे से बिहार के साथ नेपाल की पुलिस कर रही तलाश, स्कूल में मिला पर्स और हेलमेट

Bihar Teacher news - स्कूल से निकलकर कोसी नदी में छलांग लगानेवाली बीपीएससी शिक्षिका के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। शिक्षिका की तलाश में बिहार के साथ नेपाल पुलिस भी नदी के खाक छान रही है।

Bihar Teacher news - बीपीएससी शिक्षिका ने कोसी बैराज से नदी

Supaul - सुपौल जिले में बीपीएससी शिक्षिका ने कोसी बैराज से नदी में छलांग लगा दी। हादसे को लगभग 24 घंटे का समय गुजर चुका है। लेकिन अभी तक शिक्षिका के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। 

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार को बीपीएससी चयनित शिक्षिका पूजा कुमारी ने नदी में छलांग लगा दी। पूजा मूल रूप से जहानाबाद कूकरी बिगहा वार्ड नंबर-1 की निवासी है और सुपौल में बसंतपुर प्रखंड के प्राथमिक स्कूल नोनिया टोला में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है। 7 साल पहले इनकी शादी हुई थी।

मंगलवार को वह स्कूल ड्यूटी पर आई थी। स्कूल में अभी भी उसका हेलमेट और पर्स पड़ा हुआ मिला है। लोगों ने बताया कि वह फोन पर बात कर रही थी और इसके बाद पूजा भीमनगर में स्कूटी छोड़कर सिटी रिक्शा से कोसी बराज पहुंचीं। कोसी बराज के फाटक संख्या छह के पास पहुंची। जहां पहले पूजा ने स्कूटी की चाबी, चप्पल, कंगन, बिछिया, दुपट्टा और मास्क घाट पर छोड़ दिया था। इसके बाद नदी में छलांग लगा दी। 

Nsmch

सुबह बच्चों और खुद के लिए बनाया नाश्ता

सुबह बच्चों और खुद के लिए नाश्ता तैयार किया और स्कूल के लिए निकलीं। घटना की सूचना उनके पति संदीप कुमार यादव को दोपहर 12:30 बजे मिली।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व नेपाल की एनडीआरएफ टीम ने खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन कई घंटों के बाद भी शिक्षिका का अता-पता नहीं चल सका.

नदी में छलांग लगाने वाली शिक्षिका बसंतपुर प्रखंड के वार्ड नंबर 6 स्थित प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला में बीपीएससी टीआर-1 शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी।टना की सूचना मिलते ही बसंतपुर प्रखंड के कई शिक्षक और भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार घटना स्थल पहुंचे लेकिन स्थानीय गोताखोरों, एपीएफ और नेपाल एनडीआरएफ की अथक कोशिशों के बावजूद शिक्षिका का पता लगाने में नाकामयाब रही. घटना ने पूरे शिक्षा जगत को मर्माहत कर दिया है।





Editor's Picks