यूरिया की कालाबाजारी पर एक्शन: 6 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निलंबित, एक रद्द; किसानों को मिली राहत

सुपौल के छातापुर में यूरिया वितरण में धांधली पर विभाग सख्त। 6 दुकानों के लाइसेंस निलंबित और एक का रद्द। रैक आने के बाद अधिकारियों की निगरानी में अब खाद का वितरण शुरू।

यूरिया की कालाबाजारी पर एक्शन: 6 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस न

Supaul - जिले के छातापुर प्रखंड में यूरिया के भंडारण और वितरण में अनियमितता बरतने वाले उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ कृषि विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक आधा दर्जन (6) दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं, जबकि एक दुकान की अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने चेतावनी दी है कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी विक्रेता को बख्शा नहीं जाएगा।

यूरिया की किल्लत हुई दूर, रैक पहुँचने से राहत 

प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से यूरिया की भारी किल्लत बनी हुई थी, जिससे किसान काफी परेशान थे। बीएओ कुंदन कुमार ने बताया कि यूरिया का रैक आने में देरी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी। हालांकि, अब 'एचयूआरएल' (HURL) का रैक आने के बाद प्रखंड के अधिकांश उर्वरक केंद्रों पर यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है।

अधिकारियों की मौजूदगी में निर्धारित दर पर वितरण 

किसानों को उचित मूल्य पर खाद मिले, इसके लिए विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। सभी कृषि समन्वयक (Agri Coordinator) उर्वरक दुकानों पर स्वयं मौजूद रहकर निर्धारित दर पर यूरिया का वितरण सुनिश्चित करवा रहे हैं। बीएओ कुंदन कुमार स्वयं भी विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा कर वितरण कार्य का जायजा ले रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या मनमानी को रोका जा सके।

शिकायत के लिए विभाग ने जारी किए विकल्प 

कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि यदि कोई विक्रेता यूरिया की अधिक कीमत वसूलता है या स्टॉक में गड़बड़ी करता है, तो इसकी तत्काल शिकायत करें। किसान प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच कर तत्काल संबंधित दुकान का लाइसेंस निलंबित या रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

Report -  vinay kumar mishra