संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत: मायके वालों ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम

सुपौल के करहवाना में 21 वर्षीय रूबी देवी की संदिग्ध मौत। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पति इसे आत्महत्या बता रहा है। पुलिस और फोरेंसिक जांच जारी

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत: मायके वालों ने लगाया

Supaul - जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित करहवाना गांव में मंगलवार की शाम एक 21 वर्षीय महिला, रूबी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका गुड्डू शर्मा की पत्नी थी और महज 8 दिन पहले ही अपने मायके से ससुराल लौटी थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

मायके पक्ष का हत्या का आरोप 

मृतका की मां पुनिता देवी ने अपनी बेटी की सास, ससुर, ननद और देवर पर गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, शादी के तीन साल बाद भी ससुराल पक्ष के लोग अक्सर रूबी के साथ झगड़ा करते रहते थे। मृतका के भाई रौशन कुमार ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो रूबी का शव बेड पर पड़ा था और पति को छोड़कर परिवार के अन्य सभी सदस्य फरार थे।

पति का दावा: फंदे से लटककर की आत्महत्या 

दूसरी ओर, मृतका के पति गुड्डू शर्मा का कहना है कि रूबी ने पंखे के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या की है। पति के अनुसार, उसने स्वयं साले को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। हालांकि, मायके वाले इस थ्योरी को मानने को तैयार नहीं हैं क्योंकि शव बेड पर पाया गया था।

एसडीपीओ और फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

 घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा और त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। बुधवार को फोरेंसिक टीम ने भी मृतका के कमरे से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। थानाध्यक्ष के अनुसार, पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Report - vinay kumar mishra