Bihar Politics - तेजप्रताप यादव के कसीदे पढ़ने लगे भाजपा के मंत्री, शानदार लीडरशीप वाली क्वालिटी है , जानें क्या है पूरा मामला

Bihar Politics - तेजप्रताप यादव के कसीदे पढ़ने लगे भाजपा के म
मंत्री जीवेश मिश्रा ने की तेज प्रताप की तारीफ- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali  - एक अजब नजारा तब देखने को मिला, जब भाजपा के एक बड़े नेता और बिहार सरकार में एक मंत्री RJD के युवराज और लालू के बेटे तेजप्रताप यादव के कसीदे पढ़ते लगे।   .... हम बात कर रहे है मंत्री जीवेश मिश्रा की जो RJD में तेजस्वी यादव के सामने तेजप्रताप यादव के छोटे कद से दुखी दिखे  ..... जीवेश मिश्रा ना केवल तेजप्रताप यादव के उज्जवल राजनितिक भविष्य के लिए चिंतित दिखे बल्कि तेजप्रताप यादव को राजनीति का फाइटर बताते दिखे  ..... 

तेज प्रताप के लिए उमड़ा प्यार

दरअसल, जीवेश मिश्रा हाजीपुर में अपने विभाग के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे । सवाल जब विपक्ष और RJD को लेकर हुआ तो जीवेश मिश्रा अपने राजनितिक प्रतिद्वंदी पर हमलावर दिखे  ... लेकिन अगले ही पल सवाल जब तेजप्रताप यादव को लेकर हुआ तो जीवेश मिश्रा का तेजप्रताप के लिए प्यार उफान मारने लगा। मंत्री जी तेजप्रताप यादव को लेकर हुए सवाल के जबाब में कहते दिखे कि तेजप्रताप यादव Real फाइटर है  और एक परिपक्व राजनेता है।

अपने अधिकार के लिए लड़ें तेज प्रताप

 तेजप्रताप यादव के पाले में दिख रहे मंत्री जी ने यंहा तक कह दिया की RJD और लालू परिवार ने तेजस्वी यादव के राजनितिक भविष्य के लिए तेजप्रताप यादव के साथ धोखा और अन्याय किया है। मंत्री जी ने तेजप्रताप यादव को अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए धर्मयुद्ध करने की सलाह तक दे डाला।   

Nsmch
NIHER

इस पूरे वाकये के दौरान मंत्री जी जंहा तेजस्वी यादव पर राजनितिक कटाक्ष और राजनितिक हमला करते दिखे , वंही तेजप्रताप यादव के लिए मंत्री जी भावनाओ से ओत-प्रोत दिखे और तेजप्रताप के लिए लगातार फील्डिंग करते दिखे। सवाल बड़ा ये है की क्या भाजपा और भाजपा के नेता वाकई तेजप्रताप यादव  राजनीति के Real Fighter वाला किरदार देख रहे है। या तेजप्रताप के बहाने बिहार में RJD में अंतरकलह की कोई आहट देख रहे है   .... 

जो भी हो   .... लेकिन जिस तरह से भाजपा के नेता जीवेश मिश्रा अचानक  ... जिस तरह से धुर राजनितिक विरोधी रहे लालू के बेटे तेजप्रताप यादव के कसीदे पढ़ने लगे  ... सबको हैरान जरूर कर दिया   .... 

report - rishav kumar