Bihar Crime : सुपौल में लग्जरी गाड़ी से 4 क्विंटल से अधिक गांजा पुलिस ने किया बरामद, एनएच-27 पर घेराबंदी कर तस्कर को दबोचा

Bihar Crime : सुपौल में गांजा तस्करी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीँ बोलेरो पर लोड गांजा की बड़ी खेप बरामद किया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime : सुपौल में लग्जरी गाड़ी से 4 क्विंटल से अधिक गा
गांजा तस्करी का खुलासा - फोटो : VINAY

SUPAUL : बिहार में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में राघोपुर थाना पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सिमराही जेपी चौक (एनएच 27) पर घेराबंदी कर एक लग्जरी बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।

चेकिंग के दौरान पकड़ी गई गाड़ी

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 27 के रास्ते मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जेपी चौक पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान तेज गति से आ रही एक बोलेरो (नंबर BR37-P 3853) को संदिग्ध मानकर रोका गया। जब वाहन की तलाशी ली गई, तो पुलिस के भी होश उड़ गए।

451 किलो गांजा और अररिया का तस्कर गिरफ्तार

वाहन के भीतर से कुल 451 किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद अजीर आलम (पिता: आलम खान) के रूप में हुई है। वह अररिया जिले के 'अररिया आरएस' इलाके का निवासी बताया जा रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहाँ से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहाँ होनी थी, पुलिस अब इस नेटवर्क को खंगाल रही है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस मामले में राघोपुर थाना में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बरामद गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की गई बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के कई अन्य सदस्यों के नाम सामने आ सकते हैं।

विनय कुमार मिश्र की रिपोर्ट