मंडल कारा में देर रात हड़कंप: SDM और SDPO की छापेमारी में गांजा बरामद, बंदियों को सख्त चेतावनी

पौल सदर के एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में गुरुवार देर रात मंडल कारा में औचक छापेमारी की गई। करीब दो घंटे तक चली इस सघन तलाशी के दौरान जेल के सभी 12 वार्डों को खंगाला गया, जिसमें एक वार्ड से गांजा बरामद हुआ है।

मंडल कारा में देर रात हड़कंप: SDM और SDPO की छापेमारी में गा

Supaul - गुरुवार की देर रात सुपौल सदर के अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) इंद्रवीर कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) शिवेंद्र कुमार अनुभवी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने जेल परिसर में प्रवेश किया। प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से सभी 12 वार्डों के लिए अलग-अलग टीमें बनाईं, जिसमें दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। यह तलाशी अभियान दो घंटे से भी अधिक समय तक चला। 

एक वार्ड से मिला गांजा, FIR दर्ज करने का निर्देश

छापेमारी के दौरान जेल के एक वार्ड से नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर ही इसकी जब्ती सूची तैयार करवाई और जेल प्रशासन को सुपौल थाना में संबंधित दोषियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का कड़ा निर्देश दिया। 

बंदियों से पूछताछ और सख्त हिदायत

तलाशी के क्रम में अधिकारियों ने बंदियों से अवैध और अवांछित वस्तुओं के बारे में गहन पूछताछ की। बंदियों को चेतावनी दी गई कि यदि किसी के पास मोबाइल, चार्जर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

जेल प्रशासन और कर्मियों की जवाबदेही तय

एसडीएम और एसडीपीओ ने जेल के अधिकारियों और कर्मियों से भी पूछताछ की। उन्हें निर्देशित किया गया कि वे जेल के भीतर लगातार निरीक्षण और औचक छापेमारी करते रहें। साथ ही, पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई और बंदियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया। 

अधिकारियों की बड़ी टीम रही मौजूद

इस हाई-प्रोफाइल छापेमारी में पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस लाइन), सुपौल सदर और आसपास के थानों के प्रभारी, सुपौल व सरायगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अंचल अधिकारी (CO) और राजस्व अधिकारी सहित बड़ी संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे।

रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र (सुपौल)