Bihar Crime : सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मक्के के खेत से 620 किलो गांजा किया बरामद, तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime : सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मक्के के खेत से

SUPAUL : जिले में नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वीरपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर नशा तस्करों के नेटवर्क को करारा झटका दिया है।

पुलिस टीम ने 13 जनवरी 2026 को ग्राम शुभंकरपुर, वार्ड नंबर 10 में स्थित अनिसुर रहमान के मक्के के खेत में छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस को मक्के की आड़ में छिपाकर रखे गए 20 बोरे बरामद हुए। जब इन बोरों की जांच की गई, तो उनमें कुल 620 किलोग्राम अवैध गांजा पाया गया, जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया।

इस बड़ी बरामदगी के बाद वीरपुर थाना में कांड संख्या 16/2026 दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इस मामले के 'बैकवर्ड' और 'फॉरवर्ड' लिंकेज खंगालने में जुटी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांजे की यह बड़ी खेप कहाँ से आई थी और इसे कहाँ सप्लाई किया जाना था। इस जांच के माध्यम से पुलिस नशे के मुख्य सरगनाओं तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के साथ वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, स.अ.नि. शैलेन्द्र यादव, स.अ.नि. सिकन्दर राय, थाना सशस्त्र बल और डी.आई.यू. की टीम शामिल थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए यह अभियान आगे भी प्रभावी ढंग से जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

नशीले पदार्थों की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी से स्थानीय स्तर पर पुलिस की कार्यकुशलता की सराहना की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा रहा है ताकि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। जिले के युवाओं को नशे की गर्त से बचाने के लिए सुपौल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है।