SSB का बड़ा एक्शन: नेपाल के रास्ते घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बांग्लादेशी महिला समेत 5 गिरफ्तार!
सुपौल के कुनौली बॉर्डर पर SSB ने अवैध घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक बांग्लादेशी महिला और दो भारतीय समेत 5 लोगों को दबोचा। बिना वीजा भारत प्रवेश की फिराक में थे सभी संदिग्ध।
Supaul - भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) की कुनौली चेक पोस्ट पर जवानों ने अवैध घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। गुरुवार को चेकिंग के दौरान पोस्ट कमांडर संजय कुमार ने कुछ लोगों को संदिग्ध अवस्था में बॉर्डर पार करने की कोशिश करते देखा। जवानों ने घेराबंदी कर एक बांग्लादेशी महिला सहित कुल 5 लोगों को हिरासत में ले लिया।
जॉर्डन से जुड़ा प्रेम प्रसंग और अवैध घुसपैठ की कहानी
पकड़े गए व्यक्तियों में बांग्लादेश के गाजीपुर की रहने वाली एती अख्तर (28 वर्ष) और उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी मो. शाकिब व मो. बिलाल शामिल हैं। इनके साथ नेपाल के सप्तरी के दो अन्य युवक (एक नाबालिग) भी थे। पूछताछ में मो. शाकिब ने दावा किया कि उसने 3 साल पहले जॉर्डन में एती अख्तर से निकाह किया था। हालांकि, वे निकाह या महिला के पास भारत आने का कोई वैध वीजा या दस्तावेज नहीं दिखा सके।
सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच
जांच में खुलासा हुआ कि महिला को अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत लाने की कोशिश की जा रही थी। एसएसबी ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सभी पांचों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए कुनौली थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस घुसपैठ के पीछे कोई बड़ा सिंडिकेट तो काम नहीं कर रहा है।
रिपोर्ट: विनय कुमार मिश्र, सुपौल