ई रिक्शा पलटने से चालक समेत तीन जख्मी, सड़क पर खेल रहे बच्चों को बचाने मे हुआ हादसा
Supaul - जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में चालक समेत तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों की पहचान रामविशनपुर पंचायत के वार्ड 2 निवासी मो. फिरोज के 15 वर्षीय पुत्र मो. सरफराज, मो. अख्तर के 16 वर्षीय पुत्र मो. अशगर, तथा चालक अफजल हुसैन के 17 वर्षीय पुत्र मो. आबिद के रूप में की गई।परिजनों के अनुसार, ई-रिक्शा पर कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान वाहन असंतुलित होकर पलट गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नाबालिग चालकों द्वारा बाइक, ई-रिक्शा और टेम्पो चलाने की घटनाएं आम हो गई हैं। इसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से ऐसे चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके और सड़क सुरक्षा बनी रहे। इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Report - vinay kumar mishra