दर्दनाक हादसा: घर के सामने खेल रही दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

खेल-खेल में दोनों बच्चियां घर के पास स्थित पोखर के किनारे चली गईं और अचानक गहरे पानी में डूब गईं। आसपास मौजूद अन्य बच्चों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों और परिजनों को घटना की जानकारी हुई।

दर्दनाक हादसा: घर के सामने खेल रही दो बच्चियों की पानी में ड

Supaul - सुपौल जिले के करजाइन थाना क्षेत्र से एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है, जहाँ हरिरहा पंचायत के सीतापुर में मंगलवार को दो मासूम बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद से मृतक बच्चियों के परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है। 

खेलते-खेलते पोखर में समा गईं दो मासूम सहेलियाँ

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, हरिरहा पंचायत के सीतापुर वार्ड संख्या 1 में रहने वाली 11 वर्षीय प्रीति प्रिया (पुत्री सुरेश मेहता) और 9 वर्षीय खुशबू कुमारी (पुत्री राजेश कुमार मेहता) घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रही थीं। खेल-खेल में दोनों बच्चियां घर के पास स्थित पोखर के किनारे चली गईं और अचानक गहरे पानी में डूब गईं। आसपास मौजूद अन्य बच्चों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों और परिजनों को घटना की जानकारी हुई।

अस्पताल पहुँचने से पहले ही थमी सांसें

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों को पोखर से बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संजीव कुमार द्विवेदी ने जाँच के बाद दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार, अस्पताल पहुँचने से करीब आधे घंटे पहले ही पानी में डूबने के कारण उनकी मृत्यु हो चुकी थी। 

पुलिस कार्रवाई और गाँव में शोक की लहर

हादसे की सूचना मिलते ही करजाइन थानाध्यक्ष मनीष कुमार अस्पताल पहुँचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ दो मासूम बच्चियों की मौत से इलाके में गहरा शोक है। आपस में सहेली रहीं प्रीति और खुशबू की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।