Bihar Accident - मनरेगा अधिकारी की कार की चपेट में आकर चार साल के बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने अधिकारी को पीटकर किया अधमरा

Bihar Accident- ड्यूटी से लौट रहे मनरेगा अधिकारी की कार के चपेट में आकर चार साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद लोगों ने अधिकारी को पीटकर अधमरा कर दिया।

Bihar Accident - मनरेगा अधिकारी की कार की चपेट में आकर चार स
मनरेगा अधिकारी ने कार से बच्चे को रौंदा।- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - जिले के नगर थाना क्षेत्र के बद्री चौक के निकट जिला मनरेगा अधिकारी की  तेज रफ्तार कार ने 4 वर्षीय मासूम बच्चे को रौंद दिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जुटे आसपास स्थानीय लोगों ने  बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बच्चों को मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बद्री चौक निवासी रूपेश कुमार के चार वर्षीय पुत्र अर्थव राज उर्फ ऋतिक बताया गया है। वहीं धक्का मार कर भाग रहे कार को  स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। और गाड़ी चला रहे मनरेगा अधिकारी की जमकर पिटाई कर दी।

 मिली जानकारी के अनुसार कार निबंधन कार्यालय की तरफ से  आ रही थी। उसी दौरान कार ने बच्चों को रौंद दिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे कार को  स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और  ड्राइविंग  कर रहे मनरेगा अधिकारी की की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मश्शक्त के बाद कार  सवार को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार को भी जप्त कर लिया है। जाप्त कार पर बिहार सरकार लिखा बोर्ड लगा है। 

स्थानीय लोगों ने बताया है कि  कार सवार अधिकारी  प्रेम कुमार हाजीपुर समाहरणालय में कार्यरत है। किसी कार्य से हरिवंशपुर स्थित निबंधन कार्यालय गए थे लौट के दौरान बद्री चौक के निकट उनके कार ने बच्चों को रौंद दिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई है। बच्चों की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता प्रदेश मे रह कर मजदूरी करते हैं। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में सदस्य एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि कार की ठोकर से  एक बच्चे की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार को जप्त कर कार सवार को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार