जमीन विवाद की जांच कर रही महिला सीओ से बाप-बेटे ने की बदसलूकी, दोनों को पुलिस ने भेजा जेल

Vaishali - लालगंज में भूमि विवाद की जांच उस समय तनावपूर्ण हो गई जब अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी और अंचलाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
मामला लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसा विरन पंचायत का है। जहां एक जमीन मामले की जांच करने अंचल अधिकारी स्मृति साहनी राजस्वकर्मी के साथ गईं थी।
जांच के दौरान अरुण सहनी पिता–शिवजी सहनी एवं शिवजी सहनी पिता–शिवलाल सहनी पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया। लालगंज थाने में आवेदन देते हुए सीओ स्मृति साहनी ने महिला पदाधिकारी से अभद्र और अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया।
अंचलाधिकारी ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा पर इस तरह की घटनाएं प्रश्नचिह्न खड़ा करती हैं। उन्होंने थाना प्रभारी को आवेदन देकर संबंधित आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई। हालांकि जांच के दौरान महिला पुरुषों के द्वारा किए जा रहे हंगामे को देख डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।
इसके बाद हंगामा कर रहे लोगों के बीच से दो लोगों को पकड़ कर थाने ले आई। जहां पुलिस टीम ने दोनों से पूछताछ की। गौरतलब है कि हाल के दिनों में लालगंज क्षेत्र में भूमि विवाद के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और जांच के दौरान अधिकारियों को कई बार विरोध का सामना भी करना पड़ा है। अंचलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो प्रशासन और भी सख्त रुख अपनाएगा।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार