RJD Leader murder - तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे आला राय, वैशाली में राजद नेता की हत्या में बड़ा खुलासा

RJD Leader murder - तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी क
पूर्व राजद नेता की हत्या में खुलासा- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - वैशाली में बीती रात पूर्व राजद नेता राजकुमार राय उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में उनके समर्थकों में हैरानी के साथ गुस्सा भी नजर आ रहा है। जहां कुछ  लोग राजकुमार राय की हत्या को राजनीतिक साजिस बता रहे  हैं। वहीं कुछ लोग इसे जमीन विवाद से भी जोड़ कर देख रहे हैं और पुलिस से अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

राजद के पूर्व पंचायती राज जिलाध्यक्ष आला राय के करिबियों ने बताया कि 6 माह पहले सम्मान नहीं मिलने पर आला राय ने पार्टी छोड़ी थी। जिसके बाद राघोपुर से राजकुमार राय उर्फ आला राय निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे।

दरअसल पटना के सबलपुर स्थित उनके घर पर परिवार वालो के साथ साथ समर्थकों का जमावड़ा लगा है और इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार के लोगो ने बताया कि राजकुमार राय इलाके में काफी चर्चित थे और उन्हें लोगो का जनसमर्थन प्राप्त था।

 वह इस बार तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोंक चुके थे जिसकी तैयारी राजद से इस्तीफा देने के बाद ही शुरू कर दी थी। लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या हो गई। 

वहीं राजकुमार राय के भाई ने यह भी बताया कि 2019 में जमीन को लेकर विवाद हुआ था जो केस अभी तक चल रहा है।और कुछ दिन पहले कुछ लोगो के खिलाफ राघोपुर में उन्होंने सनहा भी दर्ज कराया था। 

बहरहाल राजकुमार राय उर्फ आला राय की हत्या से बिहार की सियासत भी गरमा गई है ऐसे में देखना होगा कि पुलिस कब तक हत्यारो को गिरफ्तार करती है और हत्या की असली वजह क्या सामने आता है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार