Bihar Murder Crime: आपसी विवाद में बड़ा भाई बना हत्यारा! छोटे पर तड़ातड़ चला दी गोलियां, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
Bihar Murder Crime: बिहार के बिदुपुर में पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। अस्पताल ले जाने पर प्रेम प्रकाश की मौत हो गई।

Bihar Murder Crime: बिहार के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलावरपुर गोवर्धन गांव में शनिवार को एक पारिवारिक विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया जब बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है।
परिवारिक विवाद बना हत्या की वजह
मृतक की पहचान प्रेम प्रकाश (30) के रूप में की गई है, जो गांव के रामवृक्ष सिंह के पुत्र थे। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश एक निजी संगठन में काम करते थे और प्रतिदिन की तरह वह रुपए कलेक्शन कर घर लौट रहे थे। उसी दौरान उनके ही बड़े भाई ने पैर में गोली मार दी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।
इलाज से पहले ही गई जान
गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत बिदुपुर थाने को सूचना दी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घायल प्रेम प्रकाश को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्वजन बदहवास, गांव में मातम
प्रेम प्रकाश की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी और परिजन बेसुध हो गए। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी और उनका एक छोटा बच्चा भी है।
हाजीपुर-महनार रोड जाम
हत्या की घटना से नाराज ग्रामीणों ने हाजीपुर-महनार मुख्य सड़क को पानापुर के निकट जाम कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में पारिवारिक और जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।