bihar police - डायल 112 की खुद हेल्प की जरुरत! रास्ते में बंद पड़ गई पुलिस की गाड़ी, खतरे में पड़ी घायल महिला-बच्चे की जान

bihar police - डायल 112 की खुद हेल्प की जरुरत! रास्ते में बं
डायल 112 की गाड़ी को धक्का मारते पुलिसकर्मी।- फोटो : रिषभ कुमार

Hajipur : सरकार ने डायल 112 को लोगों की सहायता के लिए शुरू किया था। लेकिन डायल 112 की गाड़ी खुद ही बीमार पड़ गई और उसे पुलिसवाले धक्का देकर रिपेयरिंग के लिए गैराज तक लेकर गए। इस दौरान गाड़ी में घायल हालत में एक महिला और बच्चे मौजूद थे। जिनकी जान पर खतरा बढ़ गया था। गनिमत यह रही कि जब गाड़ी खराब हुई तो अस्पताल का गेट बगल में था। गाड़ी को धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 यह वीडियो स्मार्ट बिहार पुलिस के के तमाम दावों की पोल खोल रही है। वायरल वीडियो सदर अस्पताल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी धक्का लगा रहे हैं। बताया गया है कि बेल कुंडा में एक बाइक सवार महिला और बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रही थी। इसी दौरान गेट के अन्दर प्रवेश करते ही वाहन खराब हो गई। पुलिस कर्मी वाहन को धक्का लगाने लगा। इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इस संबंध में डायल 112 की प्रभारी एसआई पुष्पा कुमारी ने बताया कि महुआ ईआरभी की गाड़ी थी। स्टाटर में समस्या होने के कारण यह हुआ। हालांकि गाड़ी सदर अस्पताल पहुंच गई थी।

Nsmch

Report - rishav kumar

Editor's Picks