Bihar News: बिहार के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल चौक के पास रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार बुलेट बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस टक्कर के बाद बुलेट में आग लग गई। जिससे बाइक सवार सब-इंस्पेक्टर (ASI) की मौके पर ही मौत हो गई।
SI की मौत
मृतक की पहचान नालंदा निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। वह ड्यूटी के लिए बेतिया जा रहे थे, जब यह दुर्घटना घटी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है।
हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट