Vaishali News - शार्ट सर्किट से लगी आग में आग में 15 घर जले, एक घर में चल रही थी शादी की तैयारी, लेकिन अब सब हो गया बर्बाद
Vaishali News - शार्ट सर्किट से लगी आग में 15 जलकर खाक हो गए। इस दौरान लोगों को अपना सामान भी बाहर नहीं निकालने का मौका मिला। वहीं एक घर में शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन आग की घटना में सारा सामान जल गया।

Vaishali - बेलसर थाना क्षेत्र के जयराम पटेढ़ा गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक एक घर में आग लग गई और देखते ही देखते तकरीबन 15 घर आग की चपेट में आ गए। इस दौरान आग इतनी तेजी से फैली कि लोग अपने घर से सामान भी नहीं निकाल पाए। घर में सो रहे बच्चे को निकालने गए एक युवक पूरी तरीके से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पर की गई है। इसके साथ ही एक घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। घर के सारे सामान जल गए।
इधर घटना की सूचना मिलते ही कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने परिवार को सहायता दिलाने की मांग अधिकारियों से की है।
आग लगी के बाद अपने सामान तलाश करते लोग।
घर में चल रही थी बेटी की शादी की तैयारी
अग्नि पीड़ित देवी ने बताया कि दो माह बाद बेटी की शादी करने वाले थे घर में शादी को लेकर सारे समान जुटाए जा रहे थे। नगदी सोने की कीमती ज्वेलरी खरीदे गए थे सभी घर में रखा हुआ था। सारे समान जल गए हैं। उसने बताया कि दो लाख रुपए की सोने की जेवरात के साथ करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
आगलगी में सब खोने के बाद चिंतित लोग।
बच्चे को निकालने की कोशिश में एक युवक घायल
आग लगी कांड के दौरान आज की लपेटे इतनी भयावह थी कि आसपास के करीब 15 घर को अपने आगोश में ले लिया। घर में सो रहे बच्चे को निकालने गए संजीत मांझी के बेटे दीपक माझी 25 वर्षीय पूरी तरीके से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल हाजीपुर पर कर दिया है स्थिति नाजुक बनी है।
Report - rishav kumar