Bihar News - पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए बजरंग दल ने निकाला कैंडल मार्च, पाकिस्तान के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, झंडा भी जलाया

Bihar News - पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए बजरं
हाजीपुर में पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि- फोटो : RISHAV KUMAR

Vaishali - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। बिहार के हाजीपुर के गांधी चौक राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है और इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। 

कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में मारे गए लोगों की याद में कैंडल मार्च भी निकाला। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भी नाराजगी जताई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तानी झंडे जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। रंजन कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान हो या भारत जितने भी आतंकवादी हैं सभी जिहादी है। उन्होंने कहा कि इन जिहादियों को चुन चुन कर खत्म करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा बर्बरता पूर्वक लोगों की हत्या की गई है या बिल्कुल शर्मसार करने वाली घटना है। 

Nsmch

उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया है कि जिस तरीके से हम लोगों ने आपको वोट देकर पीएम बनाए है। और हमारे हिंदू भाइयों के साथ आतंकियों ने बर्बरतापूर्ण तरीके से गोली मारकर हत्या की है। ठीक उसी तरीके से हम लोग भी पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खत्म करेंगे।

Report - rishav kumar

Editor's Picks